संजय छाजेड़।
धमतरी। विगत 21 अप्रैल 2024 को दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में ऑफि सियल गिनीज़ वल्र्ड रिकॉर्ड स्थापित किया गया जिसमें डेंटिस्ट्री का लार्जेस्ट लेसन आयोजित किया गया था । 1100 से अधिक डेंटिस्ट एक साथ सांईस लिफ्ट प्रोसीजर को डेंटियम इंप्लांट के फाउंडर साउथ कोरिया के डॉ एस चुंग के साथ देशभर के 50 key opinion leader के अंडर परफॉर्म किया। डॉ चुंग ने डिजिटल डेंटिस्ट्री एवं साईंस सर्जरी मिनिमलिज्म में व्याख्यान दिया । छत्तीसगढ़ से प्रख्यात इंप्लांट सर्जन डॉ विवेक लाट एवं डॉ वैभव तिवारी ने रिकॉर्ड बनाने में अपना योगदान दिया इसी के साथ दोनों छत्तीसगढ़ से पहले डेंटल इंप्लांट सर्जन्स बन गये जिनके नाम में गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड दर्ज हुआ। गिनीज रिकॉर्ड की तरफ़ से लंदन से म् िऋषि जज के रूप में मौजूद थे जिनके साथ गिनीज की टीम पूरे कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए गहन निरीक्षण कर रही थी ।