ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ऑफिसर ग्रुप के द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड़।

धमतरी। नेहरू गार्डन में छतीसगढ़ योग आयोग और ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ऑफिसर ग्रुप के द्वारा नियमित रुप से योगा अभ्यास केंद्र में  सभी ने होली महोत्सव मनाया गया। सभी ने अपनी उपस्थिति देकर बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया था । जिसमे सभी सदस्यगण शामिल थे जो की प्रतिदिन योगा केंद्र में उपस्थिति देते हैं यह नि: शुल्क केन्द्र है, योगा ट्रेनर के रुप में अंजू लता साहू, मकई गार्डन की योग केंद्र की योगा ट्रेनर उत्तरा सिंह गौतम,भी यहां शामिल होकर वह के सभी योग केन्द्र के सभी सदस्य गण उपस्थित होकर महौल बनाया जिससे सभी उल्लास एवम खुशी का उपहार स्वरूप सभी ने आकर यह एक साथ मिलकर होली महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर  अंजुलता साहू, डॉ एस मधुप, मेडिकल ऑफीसर इंचार्ज जिला एवम सत्र न्यायालय धमतरी, सरिता दोशी, सुलेखा जोशी ,ंसगीता मानिकपुरी, धनश्री जोशी ,राधिका जोशी, घनश्याम ध्रुव अंजू ध्रुव रीना ध्रुव कुमारी  बाई मंडावी ,भावना यादव जानकी यादव माही ध्रुंव, परी ध्रुव, निकिता धरमगुड़ी, उमा पटेल सहयोगी जननी सुरक्षा संस्था द्वारा शेषनारायण गजेंद्र द्वारा संचालित आयोजित कार्यक्रम सफल रहा 


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)