विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा मगरलोड प्रखण्ड में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें प्रभु श्री राम और हनुमानजी की प्रतिमा का नगर भृमण पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ जनकल्याण हेतु सैकड़ों की संख्या में बाजे गाजे के साथ बजरंगियों द्वारा हनुमानजी की चालीसा का पाठ करते हुए निकाला गया।जिला कार्यकारिणी से श्री सन्दीप अग्रवाल, श्री रामचन्द्र देवांगन, श्री दीपक सिंह ठाकुरजी, डाकेश्वर साहू, गौरव जैन,चित्रेश,प्रिंस जैन, पीयूष परख, कैलाश बख्तानी, मानव, योगेंद्र साहू, जतिन देवांगन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के समस्त कार्यकर्ताओ को ढ़ेरों शुभकामनाएं दी गई और सदैव राष्ट्र हित एवं धर्महित में कार्य करने के लिए तैयार रहने हेतु आह्वान किया गया, जिस तरह प्रभु श्री राम के सभी कार्यों को हनुमानजी सफल करते रहे वैसे ही सभी बजरंगी हमारे इस राष्ट्रपुरुष अखण्ड भारत के सभी कार्यों का भी निष्पादन लोक कल्याण हेतु करें ऐसा आग्रह समाजसेवी श्री मोहन साहू द्वारा किया गया।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा मगरलोड प्रखण्ड में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
जून 11, 2024
0
संजय छाजेड़
Tags: